त्रिबेन्द्र जाट/ संतोष कौशल, देवरी, मध्य प्रदेश
देवरी कला । जवाहर लाल नेहरु विश्व विद्यालय दिल्ली में छात्रो के साथ हुई बर्बरता पूर्वक हिंसक मारपीट के विरोध में मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव जी के निर्देश पर एनएसयूआइ जिला सचिव शुधान्शु गुप्ता , महासचिव आमिर खान , कृष्ण कान्त ब्यारे , युवक काग्रेस व हर्ष यादव फैन्स क्लब देवरी द्वारा गुरुवार को नगर पालिका चौराहा पर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये गये व पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के बाद एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने भाजपा व संघ के विरोध में जमकर नारेबाजी की ।
इस दौरान कार्यकर्ताओ मै जिलासचिव सुधांशु गुप्ता , जिला महासचिव आमिर मांशूरी, महासचिव कृष्णकांत व्यारे, विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत यादव, रत्नेश लोधी, समीर खान शाहरुख खान, फिरोज खान, प्रशांत भारके, दीपक कुर्मी, प्रशांत सिरवैया, सचिन नामदेव ,बीरेन्द्र लोधी ,शादाब खान, फिरोज, अबरार खान, अमजद खान, सीताराम विश्वकर्मा, विवेक गुन्नी, आशु चौरसिया, अभिषेक पुरोहित , अक्षय यादव, साहिल यादव शुभम और संपूर्ण देवरी एनएसयूआइ , केसली एनएसयूआइ ,युवा कांग्रेस से कन्नू यादव, सौरभ नामदेव , रानू खान, सैंकी राय, समीर राईन, नीलेश धंनन्तर, यश राजपूत और समस्त युवा कांग्रेस देवरी, वरिष्ठ कांग्रेस से आशीष बाबा राजौरिया जनभागीदारी अध्यक्ष देवरी , संजय बृजपुरिया नगर अध्यक्ष देवरी, अनवर कुरैशी, त्रिबेन्द्र जाट , अशरफ खान और समस्त वरिष्ठ कांग्रेस परिवार ने निंदनीय कृत्य का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन व भाजपा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर किया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.