पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार लखनऊ में प्रदर्शन कर विरोध जताया। रॉयल होटल के पास से बैलगाड़ी के साथ विधान भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डन स्थित धरना स्थल भेज दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ता हुसैनगंज स्थित रॉयल होटल के पास एकजुट हो गए। दोपहर करीब 1 बजे नारेबाजी करते हुए सभी कांग्रेस विधान मंडल नेता मोना मिश्रा के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए विधान सभा की ओर चल दिए। विधान भवन की ओर जाता देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझ भुझाकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प भी हुई। अंत में सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर धरना स्थल भेज दिया।
प्रदर्शन में शामिल आराधना मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल- डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार बढ़े हुए तेल के दाम जल्द दे जल्द वापस ले। वहीं मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई तेजी से बढ़ती है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.