सिद्धार्थनगर -आसमान में हजारों लाखों टिड्डियों को उड़ता देख हैरान हो गए लोग, सिद्धार्थनगर में टिड्डी दल की दस्तक - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का 1 जवान घायल*नई दिल्ली: हिंदू सेना ने अकबर रोड पर लगाए कांग्रेस विरोधी बैनर*ईद पर सेवई खाने वाले अखिलेश ने नहीं दी राम नवमी की बधाई, सपा चीफ पर UP के मंत्री जयवीर सिंह का हमला*आज अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ में मुलाकात करेंगे दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज*मैं भी दावेदार हूं, लेकिन प्रत्याशी का अंतिम फैसला पार्टी करेगी: ब्रजृभूषण शरण सिंह*बिहार: पूर्णिया में तेजस्वी यादव के सामने लगे पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे*दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शुरू होगा कैंपस प्लेसमेंट*पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, June 28, 2020

सिद्धार्थनगर -आसमान में हजारों लाखों टिड्डियों को उड़ता देख हैरान हो गए लोग, सिद्धार्थनगर में टिड्डी दल की दस्तक








संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 




 *उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद बस्ती व गोरखपुर मंडल में पहुंचा टिड्डी दल, आसमान में नजर आईं हजारों लाखों टिड्डियां* 


बिस्कोहर , सिद्धार्थनगर । उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचाने के बाद टिड्डी ने बस्ती व गोरखपुर मंडल में दस्तक दे दी है। शनिवार की शाम टिड्डी दल बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी तहसील पहुंचा । आसमान में हजारों लाखों टिड्डियों को उड़ता देख बांसी तहसील क्षेत्र के लोग हैरान रह गए। इतनी बड़ी संख्या में आसमान में टिड्डियों के उड़ने से एक अलग ही नजारा दिख रहा था। इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों की बालकनी से टिड्डी दल को देख रहे थे।


*टिड्डी दल को देखकर लोग हैरान* 


टिड्डी दल के बांसी तहसील के क्षेत्र में पहुंचने के बाद लोग हैरान रह गए। आसमान में इतनी बड़ी संख्या में टिड्डियों को लोगों ने पहली बार देखा था, लोग घरों की बालकनी और छतों पर आकर टिड्डी दल को देख रहे थे मोबाइल से वीडियो बना रहे थे और तस्वीरें ले रहे थे। टिड्डी दल से पेड़-पौधों को बचाने के लिए लोग शोर-गुल करते भी नजर आए। लोग थाली, चम्मच, कटोरी आदि बर्तन बजाकर उन्हें उड़ाते रहे।


*किसानों की बढ़ी चिंता* 



सिद्धार्थनगर में टिड्डी दल की दस्तक ने जिले के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। टिड्डी दल फसलों और पेड़ों को खासा नुकसान पहुंचाता है, लिहाजा अब जब ये सिद्धार्थनगर के बांसी में  पहुंच गया है तो आसपास के इलाकों में भी इसके पहुंचने के आसार हैं । जिसके कारण किसान चिंतित हैं।
बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीवा निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रविंद्र नाथ पांडेयने कहा कि मै अपने जीवन काल में पहली बार टिड्डयों के दल का इस तरह हमला देखा हूँ , अब तो फसल की चिंता होने लगी है , अगर ये खेत पर उतर आईं तो एक झटके में सारी फसल चट कर जाएंगी ।
इसी तरह समोगरा गांव निवासी अधिवक्ता जावेद अहमद ने कहा गनीमत है यह नीचे नहीं उतर रही हैं ऊपर ही ऊपर अभी उड़ रही है शासन प्रशासन को चाहिए इन्हें रोकने के लिए दवा इत्यादि का छिड़काव करने की व्यवस्था करें। इसी प्रकार ग्राम गोहर निवासी संजय दुबे ने बताया कि भूकंप देखा, बाढ़ देखी, कोरोना का कहर अभी चल ही रहा है लेकिन अपने जिंदगी में पहली बार टिड्डयों का कहर बरसते देख रहा हूं, ऊपर वाले से प्रार्थना है इतना तो झेल लिया हम लोगों ने अब प्रभु बस भी करो इस आपदा से निकालने में मदद करो।

जिले का प्रशासन और किसानों ने टिड्डी दल से निपटने की तैयारियां भी  शुरु कर दी हैं।



*टिड्डी दल के हमले से सतर्क हुआ प्रशासन,*

शनिवार शाम टिड्डी दल के अतिक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा प्रभागीय निदेशक वन एवं उपजिलाधिकारी बांसी के साथ बांसी क्षेत्र में भ्रमण किया गया । इस दौरान टिड्डी दल से बचाव हेतु उपजिलाधिकारी बांसी एवं उपकृषि निदेशक को आवश्यक निर्देश दिया गया ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->