सिद्धार्थनगर - माता के जागरण में श्रोता पूरी रात भजन सागर में गोता लगाते रहे - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, November 9, 2021

सिद्धार्थनगर - माता के जागरण में श्रोता पूरी रात भजन सागर में गोता लगाते रहे



संतोष कौशल



बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के राजकीय डिग्री कालेज में श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह की तरफ से आयोजित माता के जागरण में श्रोता पूरी रात भजन सागर में गोता लगाते रहे। गोलू दबंग व बंदना शर्मा के भक्तिमय प्रस्तुति को श्रोताओं ने खूब सराहा।

झांकी के माध्यम से वीरवर हनुमान जी के सिंदूरी छवि व शिव व गौरा की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

रविवार रात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ हुआ। इसके बाद गोरखपुर से आई रेनू पांडेय एंड जागरण पार्टी के गायक गोलू दबंग व गायिका बंदना शर्मा ने देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन , करुणामयी , वरदायिनी , मां सरस्वती । प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी जैसे सदाबहार गीत गाकर महफिल में समां बांध दिया।

इस दौरान शिव व गौरा , बांके बिहारी और गोपियों की रासलीला तथा मयूर नृत्य की झांकी अत्यंत मनोहारी थी । मेरे प्रभू जानते है बात घट घट की , बजाएं जा तू प्यारे हनुमान चुटकी । राम जी निकली सवारी राम जी की लीला है प्यारी गाते हुए वीरवर हनुमान जी की सिंदूरी छवि की झांकी की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के बीच में बेसिक शिक्षा मंत्री व इटवा विधायक डा. सतीश द्विवेदी ने पहुंच कर मां की आरती उतारी और श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तरीके से आयोजित की गई मां लक्ष्मी पूजन व कार्यक्रम की सराहना करते जागरण पार्टी के कलाकारो का उत्साह वर्धन किया गया। कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी को अंगवस्त्र भेंट किया गया ।

देवी गीतों को सुनने के लिए पूरी रात कस्बा से लेकर आसपास के गावों के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व युवा बच्चों ने कार्यक्रम का जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने के लिए चौकी प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला के नेतुत्व में हेड कांस्टेबल रवि प्रताप उपाध्याय , मैराजुद्दीन , कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल , जय हिंद राजभर व कमेटी के अध्यक्ष विकास सिंह , उपाध्यक्ष इंद्रेश पांडेय , महामंत्री गोपेश दुबे , प्रमोद मिश्रा , सुधीर त्रिपाठी , चंद्र प्रकाश गुप्ता , अजय गुप्ता , सचिन गुप्ता , मारुति नंदन मौर्या ,  अविनाश त्रिपाठी , सर्वेश पांडेय , राहुल कमलापुरी , कमलेश प्रताप सिंह , अमन कसौधन , विपलु सिंह , अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->