शाहजहाँपुर : जलालाबाद में बस स्टॉप के अंदर आज सुबह बस संख्या यूपी 27 टी 8187 के चालक ने रिटायर्ड शिक्षक के ऊपर चढ़ाई बस अभी एक हफ्ते पहले ही बस स्टॉप के अंदर अनुबंधित बस ने एक गाय को टक्कर मारी थी जिसमे गाय की मौत हो गई थी जिसमे चालक के ऊपर कार्यवाही न होने से चालकों के हौसलें इस कदर बड़े की चालक दिन हो या रात शराब के नशे में ही बस को चलाते हैं अधिकतर चालक बस को स्टाप के अंदर इतनी तेजी से घुमाएंगे की नंबर न कट जाए। मोहल्ला गांधीनगर के रिटायर्ड शिक्षक बैजनाथ आज सुबह अपनी पत्नी के साथ शाहजहांपुर जाने के लिए निकले जैसे ही बस स्टॉप पर पहुंचे तो पीछे से बस संख्या यूपी 27 टी 8187 ने तेजी के साथ प्रवेश किया जब तक बैजनाथ कुछ समझ पाते तब तक बस बैजनाथ के पिछले हिस्से से गुजर चुकी थी मौके पर मौजूद भीड़ ने बताया कि बस चालक को बस रोकने के लिए बहुत तेज तेज आवाजें लगाई लेकिन बस चालक शराब के नशे में कुछ भी सुनने को तैयार नही हुआ तब तक बैजनाथ उस बस का शिकार हो गए।
एसआई थाना जलालाबाद कुलदीप मिश्रा ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की तब तक 100 डायल 1364 भी मौके पर आ गई एसआई कुलदीप मिश्रा ने 100 डायल के सिपाहियों की मदद से बैजनाथ को उठाकर 100 डायल से ही सीएचसी भिजवाया। वहां पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को भी फोन लगाया लेकिन 20 मिनट गुजर जाने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नही आ सकी जिससे कि लोगों में निराशा भी देखने को मिली।
आज की सत्ता जलालाबाद से संवाददाता अजीत मिश्रा
 


 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.