(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
इटवा / सिद्धार्थनगर । बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र खुनियांव पर दो दिवसीय 28वां ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा एवं सांस्कृतिक समारोह का समापन खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार , समाजसेवी सतेन्द्र कुमार सिंह , ब्लाक मन्त्री अनिल कुमार त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष शमसुद्दीन अहमद के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए ब्लाक मन्त्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खेल से खिलाडी को और खिलाडी को खेल से पहचान मिलती है। हमारे गांव गली के नन्हे मुन्ने खिलाडी परिस्थितियां विपरित होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं । अगर उन्हें पर्याप्त संसाधन और कुशल मार्ग दर्शन मिले तो वह देश दुनिया में नाम रोशन करेंगे।
बीईओ शिव कुमार ने कहा कि आज तकनीकी ने सुलभता दी है। हम अपने खेल को विभिन्न पटल पर ले जा सकते हैं। बालिकाओं ने काफी बेहतर खेला है। यह हम सबके लिए प्रसन्नता की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनपीआरसी गोपाल तिवारी व संचालन बालकृष्ण मिश्र व धनन्जय मणि ने किया। इस अवसर पर प्रेरक संघ अध्यक्ष प्रिन्स मिश्र, व्यायम शिक्षक राम नेवास, मेंहदी हसन, लाल बहादुर, राकेश प्रताप, सलाहुद्दीन अन्सारी, प्रेम प्रकाश चौबे, बृजभान यादव, विनोद उपाध्याय, सन्दीप मौर्या, केशव प्रसाद, अभय पाण्डेय, प्रकाश नाथ त्रिपाठी, राय बहादुर, नीलिश पुरोहित, मनोज यादव व लोकेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहें ।
*खेल परिणाम*
कबड्डी जूनियर बालक व बालिका वर्ग में गौरडीह एनपीआरसी प्रथम, बालक वर्ग में खुनियांव
द्वितीय व बालिका वर्ग में बारिकपार द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 600 मीटर दौड में जूनियर बालिका वर्ग में गुड़िया गौरडीह प्रथम, कुसुम भिलोरी भिलौरा द्वितीय, सपना बरिकपार तृतीय व बालक वर्ग में विशाल राजपुर प्रथम, महबूब हुसैन सिरसिया द्वितीय, जाहिद कटेश्वरनाथ तृतीय , 400 मीटर प्राथमिक दौड़ में बालिक वर्ग में गौरा बाजार की राधिका प्रथम व खुनियांव की सुमन द्वितीय, बालक वर्ग में सिरसिया के सिरताज प्रथम, मोहम्मद कैश द्वितीय व कटेश्वर नाथ के बाबी सहानी तृतीय, 400 मीटर दौड जूनियर बालिका वर्ग में गौरडीह की मीरा प्रथम, कमलावती बारिकपार द्वितीय व गौरडीह की नम्रता तृतीय, बालक वर्ग में पंकज बारिकपार प्रथम, गौरडीह के दुर्गेश द्वितीय व तुलसी राम तृतीय , 50 मीटर बालक दौड में रमवापुर कली के बाबी प्रथम, गौरा बाजार के राजेश्वर द्वितीय व राजपुर के मोनू तृतीय, 100 मीटर प्राथमिक वर्ग बालक दौड में राजपुर एनपीआरसी के सूरज प्रथम, सिरसिया के मो.कैफ द्वितीय व मो.साहिल को तीसरा, बालिक वर्ग दौड में बेलवा एनपीआरसी की सुनैना को प्रथम, खुनियांव की सुमन को द्वितीय, व बरगदवां के काजल को तीसरा, 100 जूनियर बालक वर्ग दौड में गौरडीह के सूरज सिद्धार्थ को प्रथम, बारिकपार के दुर्गेश को द्वितीय व गौरडीह के कुल्दीप को तीसरा और इसी वर्ग में बालिकाओं में बारिकपार एनपीआरसी की साबिरा प्रथम, रीना द्वितीय व गौरडीह की गुडिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
द्वितीय व बालिका वर्ग में बारिकपार द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 600 मीटर दौड में जूनियर बालिका वर्ग में गुड़िया गौरडीह प्रथम, कुसुम भिलोरी भिलौरा द्वितीय, सपना बरिकपार तृतीय व बालक वर्ग में विशाल राजपुर प्रथम, महबूब हुसैन सिरसिया द्वितीय, जाहिद कटेश्वरनाथ तृतीय , 400 मीटर प्राथमिक दौड़ में बालिक वर्ग में गौरा बाजार की राधिका प्रथम व खुनियांव की सुमन द्वितीय, बालक वर्ग में सिरसिया के सिरताज प्रथम, मोहम्मद कैश द्वितीय व कटेश्वर नाथ के बाबी सहानी तृतीय, 400 मीटर दौड जूनियर बालिका वर्ग में गौरडीह की मीरा प्रथम, कमलावती बारिकपार द्वितीय व गौरडीह की नम्रता तृतीय, बालक वर्ग में पंकज बारिकपार प्रथम, गौरडीह के दुर्गेश द्वितीय व तुलसी राम तृतीय , 50 मीटर बालक दौड में रमवापुर कली के बाबी प्रथम, गौरा बाजार के राजेश्वर द्वितीय व राजपुर के मोनू तृतीय, 100 मीटर प्राथमिक वर्ग बालक दौड में राजपुर एनपीआरसी के सूरज प्रथम, सिरसिया के मो.कैफ द्वितीय व मो.साहिल को तीसरा, बालिक वर्ग दौड में बेलवा एनपीआरसी की सुनैना को प्रथम, खुनियांव की सुमन को द्वितीय, व बरगदवां के काजल को तीसरा, 100 जूनियर बालक वर्ग दौड में गौरडीह के सूरज सिद्धार्थ को प्रथम, बारिकपार के दुर्गेश को द्वितीय व गौरडीह के कुल्दीप को तीसरा और इसी वर्ग में बालिकाओं में बारिकपार एनपीआरसी की साबिरा प्रथम, रीना द्वितीय व गौरडीह की गुडिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.