(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । हिन्दू युवा वाहिनी बिस्कोहर नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को कस्बे के उत्तर स्थित पौराणिक श्रीमहाकालेश्वर मंदिर पर अखंड श्रीराम धुन , पूर्णाहुति एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें मंगलवार को श्रीराम धुन अखंड कीर्तन शुरू किया गया बुधवार को अखंड समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह , विशिष्ट अतिथि देवी मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता एवं नगर ईकाई के सभी लोगों ने मंदिर पर उपस्थित होकर आरती कर पूजा अर्चना किया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि डुमरियागंज विधायक ने क्षेत्र से आयें लोगों का उत्साह वर्धन किया इसके बाद नगर ईकाई के कार्यकर्ताओं के कहने पर विधायक ने बिस्कोहर तिराहे का नाम बदल कर हनुमानगढ़ी तिराहा का बोर्ड लगा कर उद्घाटन किया ।
दोपहर दो बजे शुरू हुये भण्डारे का प्रसाद वितरण देर शाम तक चलता रहा। जहां भक्तगण भगवान के जयकारे के साथ प्रसाद लेते रहे। लोगों ने भक्ति भाव से श्रीमहाकालेश्वर मंदिर
के दर्शन किये।
गौरतलब हो पौराणिक महाकालेश्वर मंदिर जो काफी पुरानी हो चुकी थी। जिसका जीर्णोद्धार व साज सज्जा का जिम्मा हियुवा बिस्कोहर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने उठाया था। जो अब नये कलेवर के साथ मंदिर पूर्णरूप से तैयार है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा , हियुवा जिला संगठन महामंत्री संजय मिश्रा , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कृपाल चौधरी , जिला मंत्री अजय सिंह , जिला संयोजक उमेश पाण्डेय , नगर अध्यक्ष मनीष जायसवाल , उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , संयोजक रामराज पटवा , राम बहाल यादव , ब्लाक महामंत्री मनोज कौशल , अवधेश , विकास कौशल , सुजीत कौशल , आकाश यादव , गोलू कौशल , आकाश कसौधन , पंकज सिंह , निपेँदर सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , मोना पाण्डेय , संजय गुप्ता , सचिन गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.