संतोष कौशल
बिस्कोहर। रक्षाबंधन का त्योहार वृहस्पतिवार को बिस्कोहर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु होने की कामना की । भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन वृहस्पतिवार सुबह से ही शुरू हो गया था। बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर राखी बांधने और तिलक करने के साथ इसे शुरू किया गया। दूसरी ओर बहनों द्वारा राखी बांधे जाने के दौरान भाइयों ने उन्हें नकदी एवं उपहार भेंट किए। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया।
नगर के वार्ड नंबर बारह में बहन प्रतिभा कौशल ने अपने भाई शुभम व श्याम सुंदर कौशल को , वार्ड नंबर पांच में सलोनी कौशल ने अपने भाई शिवान्स कौशल को , वार्ड नंबर दस में प्रिया ने मयंक गुप्ता को और 75 वर्षीय फूलमती देवी ने अपने 80 वर्षीय भाई परशुराम कसौधन की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांध कर विधि विधान के साथ तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाई साथ ही जीवन भर रक्षा करने का वचन लिया। तो दूसरी तरफ प्रिया कौशल, मुस्कान कौशल व खुशी कौशल ने अपने भाईयों के साथ घर में पालने के लिए लाए गए टॉमी के पालतू कुत्ते को रक्षा सूत्र बांधकर त्योहार का आनंद लिया। इस दौरान शुभम कौशल ने बताया कि आज के दिन वह काफी खुश है, आज उसकी छोटी बहन ने उसे राखी बांधी है और उसने उसे उपहार दिया है वो अपनी छोटी बहन को वचन देता है कि आजीवन उनके मान सम्मान की रक्षा करेगा। वहीं उसकी बहन प्रतिभा ने बताया कि उसे काफी खुशी मिल रही है। आज उसने अपने तीन भाईयों को राखी बांधी है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.