संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नंबर नौ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में बुधवार को नगर के सभी 15 वार्डो के सभासदों ने एक बैठक की। बैठक में बिस्कोहर नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाने , नगर को भष्टाचार से मुक्त करने, नगर में मानक के अनुसार काम न कराए जाने , नगर में घूम रहे छुट्टा पशुओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वार्ड नंबर 9 के सभासद अमित पांडेय ने कहा कि नगर में जो भी काम कराए जा रहे है वह मानक के अनुसार नही हो रहे है। वार्ड नंबर 12 के सभासद प्रतिनिधि मनीष जयसवाल ने कहा कि वार्ड में कराए जा रहे कार्यों का ब्योरा मांगने पर नगर के अधिकारी नही दे रहे। वार्ड 13 के सभासद शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि नगर में छुट्टा पशुओं व सांडो का आतंक बढ़ गया है दिन हो या रात नगर के मुख्य चौराहे पर एक दूसरे से लड़ते रहते है जिससे राहगीरों के साथ दुकानदारों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है। वार्ड 15 के सभासद निरपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर में पानी के टंकी का निर्माण हुए और पाइप लाइन का बिछान व घर - घर टोटी लगे हुए दो वर्ष से ऊपर हो गया है अभी तक पानी नगर के लोगो को नसीब नही हो सका है। वार्ड 5 के सभासद प्रतिनिधि रवि सिंह ने कहा कि वार्ड के किसान छुट्टा पशुओं को लेकर काफी परेशान है सब काम धंधा छोड़कर दिन रात खेत में रहकर धान की फसल की रखवाली कर रहे। बैठक में सभी सभासदों ने निर्णय लिया कि आगामी बोर्ड बैठक में इन समस्याओं को रखा जायेगा। बोर्ड बैठक के बाद अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उसके बाद की जाने वाली बोर्ड बैठक का बहिस्कार किया जाएगा।
इस बैठक में अमित पांडेय, निपेंद्र सिंह, रवि सिंह, मनीष जयसवाल, अवधेश शर्मा, बुद्ध विलास, शाहिद सिद्दीकी, विद्या सागर गुप्ता, मोहम्मद आसिफ़, हर्षित श्रीवास्तव, शाहिद अख्तर, संदीप यादव, गणेश वरुण, जितेंद्र मौर्या मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.