सिद्धार्थनगर - भाजपा के टिफिन बैठक में पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, July 17, 2023

सिद्धार्थनगर - भाजपा के टिफिन बैठक में पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश




संतोष कौशल





बिस्कोहर । भारतीय जनता पार्टी इटवा विधानसभा द्वारा आयोजित  टिफिन बैठक सोमवार नगर पंचायत बिस्कोहर के कार्यालय परिसर में संपन्न हुई । टिफिन बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा "स्वतंत्र प्रभार" मंत्री डा. सतीश द्विवेदी व कार्यक्रम के अध्यक्षता बिस्कोहर मंडल अध्यक्ष श्रावण गिरी रहे। टिफिन बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी द्वारा 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है , जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क करके केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं और केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं। जिससे आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव मैं पार्टी को लाभ मिल सके।  

बैठक में बिस्कोहर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रावण गिरी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोना पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख मार्कंडेय पांडेय, पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़कन चौधरी, पप्पू सिंह , पिछड़ी मोर्चा के जिला मंत्री विनोद वर्मा, महिला मोर्चा जिला मंत्री माया चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण दुबे, शिवजी तिवारी, लड्डू पाल सोनी, जेपी पांडेय, अखिलेश अवस्थी, सुल्ताना अवस्थी, अनूप पांडेय, राम प्रताप अवस्थी ,पिंकू मोदनवाल , सचिन गुप्ता, डा. राजमणि दूबे,

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->