सिद्धार्थनगर - राजेश‌ पाण्डेय अध्यक्ष व अफजान फारुकी बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, July 20, 2023

सिद्धार्थनगर - राजेश‌ पाण्डेय अध्यक्ष व अफजान फारुकी बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री



ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज तहसील इकाई का चुनाव संपन्न 



डुमरियागंज‌। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारियों के चुनाव में राजेश‌ पाण्डेय अध्यक्ष व अफजान फारुकी महामंत्री चुने गये।



गुरूवार को मतदान सुबह 11 बजे नगर पंचायत सभागार में आरम्भ हुआ। जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव अधिकारी नफासत रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, अजय कुमार पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 50 मतों के सापेक्ष 48 मतदाताओं ने अपना मत दिया।




दोपहर 3 बजे मतगणना प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष पद के लिए राजेश पाण्डेय को 30 मत, अनिल द्विवेदी को 17 मत  प्राप्त हुए व एक मत अवैध पाया गया, महामंत्री पद के लिए अफजान फारुकी को 29 मत, भूपेंद्र त्रिपाठी को 19 मत प्राप्त हुए, उपाध्यक्ष पद के लिए रमेशचंद्र शुक्ला को 24 मत, ज्ञानेश्वर पांडेय उर्फ मगन को 24 मत प्राप्त हुए व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सूरज श्रीवास्तव को 27 मत, अतुल श्रीवास्तव को 20 मत प्राप्त हुए व एक मत अवैध पाया गया।



जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार उर्फ राजन तिवारी, संप्रेक्षक पद के लिए काजी रहमतुल्लाह उर्फ सब्बन, विधिक सलाहकार के लिए राजीव कुमार, मीडिया प्रभारी के लिए अजितेश सिंह अज्जू तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में नीलोत्पल दुबे, काजी फरीद अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, पंकज दुबे उर्फ दीपू, योगेश यादव के रूप में एक ही एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।



चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सबसे रोमांचक मुकाबला उपाध्यक्ष पद के लिए था, दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत मिलने के कारण एक छोटे बच्चे राहुल से लकी ड्रा द्वारा पर्ची निकलवाई गई जिसमें रमेश चंद्र लक्की शुक्ला विजई घोषित हुए।



वही मगन को संयुक्त मंत्री मनोनीत किया गया।  परिणाम घोषित होने के बाद सभी उम्मीदवारों व मतदाताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देकर परिणाम का स्वागत किया।




 इस दौरान पप्पू रिज्वी, रविन्द्र गुप्ता, मेंहदी रिज्वी, मनोज शुक्ला, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, डॉ दीपक श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, असगर जमील रिज्वी, इंतेजार हैदर रिज्वी, दिलीप श्रीवास्तव, आफताब आलम, रूहेल अहमद, शहजाद, अशफाक अहमद, आशीष जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तव, मकसूद, राकेश यादव, रूपेंद्र सिंह, अनिल मिश्रा, तौकीर असलम, छोटेलाल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->