सिद्धार्थनगर --भाईचारे के साथ मनाए होली का त्योहार , खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- एसओ रणधीर मिश्रा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, March 22, 2021

सिद्धार्थनगर --भाईचारे के साथ मनाए होली का त्योहार , खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- एसओ रणधीर मिश्रा

 

संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

बिस्कोहर। होली के त्योहार को देखते हुए सोमवार शाम पांच बजे बिस्कोहर पुलिस चौकी परिसर में शांति कमेटी की बैठक हुई।

एसओ रणधीर कुमार मिश्रा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में नगर व चौकी क्षेत्र के तमाम गणमान्य शामिल हुए। 

एसओ ने होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की। साथ ही लोगों को आश्वस्त भी किया कि खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इन्होंने कहा कि होली का त्योहार प्रेम व सौहार्द का प्रतीक है। इसे मिलकर उत्साह पूर्वक मनाएं। त्योहार में अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पर्व पर मादक पदार्थ खाने व बेचने की सूचना से पुलिस को अवगत कराया जाय।

चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने भी त्योहार को परंपरागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहीं भी होलिका दहन के स्थान पर समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो इसकी सूचना दें। उसका समय रहते निस्तारण किया जाएगा।


बैठक में उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , हेड कांस्टेबल शुभ करन यादव , कांस्टेबल नरेंद्र कुमार यादव , मनोज विश्वकर्मा, जय हिन्द राजभर , देवानंद गौतम , अंगद सिंह बघेल ,सुधीर तिवारी , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , शहजाद अहमद, मारुति नंदन मौर्या, आशुतोष गुप्ता,  इंद्रेश कुमार पांडेय, डाक्टर खुर्शीद , बैजनाथ गुप्ता ,सचिन गुप्ता, सदानंद शुक्ला , सलाहुद्दीन , अमित पाण्डेय , मोना पांडेय , डा जुबेर अहमद , दिलीप कौशल , मोनू कौशल , राकेश जायसवाल , अफसर शाह , पिंटू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->