संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के चौक रोड स्थित रस्तोगी शिव मंदिर पर रविवार रात होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें नगर के शिव भक्तों ने जमकर होली खेली। भजन का आयोजन किया गया और भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ। हर वर्ष होली पर्व के कुछ दिन पहले ही नगर के शिव भक्त होली महोत्सव का आयोजन करते हैं। इस वर्ष यह आयोजन रविवार रात को किया गया।
इस मौके पर भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाया। गायकों ने एक से बढ़कर एक गीत गाए। भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम की होली गीत होली खेली अवध में रघुवीरा... काहू के हाथ में ढोलक बाजै, काहू के हाथ में चीरा... लछिमन हाथों से ढोलक बाजै, राम जी के हाथों में चीरा... और मत मारो मोहन मोहे पिचकारी... अंगिया भीजै मेरी फुलवारी भी सुनाई।
इस दौरान शम्भूनाथ कसौधन , अमन गुप्ता , रोहित गुप्ता , राम नेवास , मोहित , अमरजीत गुप्ता , राजाबाबू कौशल , सुजीत , विकास , अनिल जायसवाल आदि भक्त मौजूद रहें ।
 

 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.