सिद्धार्थनगर --मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, March 22, 2021

सिद्धार्थनगर --मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

 

संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

बिस्कोहर । मिशन शक्ति के तहत  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

सोमवार को थाना त्रिलोकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बिस्कोहर के चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला और उनकी टीम द्वारा स्थानीय बस स्टाप पर स्थित एक शिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में मौजूद चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने कहा कि बेटियां आजकल पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं । समाज में फैली बुराइयों को देखते हुए चुप बैठने की बजाय उनके खिलाफ आवाज उठाना बहुत ही जरूरी है । अगर किसी को कहीं भी महिला या बेटी के साथ बदसलूकी होते हुए दिखाई दे तो वह तुरंत ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 या डायल 112 पर कॉल करके पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं । कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर तिवारी ने कहा कि महिलाओं से ही देश का सम्मान हो रहा है। 

कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को जागरूक करते हुए आस्था जायसवाल ने बताया कि एक महिला ही इस समाज का वह अंग है जिसके बिना समाज का होना असम्भव है।  कहा कि कोई भी परेशान करे तो बेहिचक वह प्रशासन द्वारा जारी  हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह , हेड कांस्टेबल शुभकरन यादव , कांस्टेबल जय हिन्द राजभर , मनोज विश्वकर्मा , देवानंद ,

ईओ बिस्कोहर राजन गुप्ता , विद्यालय प्रधानाचार्य पीटी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->