संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के फूलपुर पाण्डेय गांव में युवा क्रिकेट क्लब के तरफ से तीन दिवसीय नाइट हैन्ड्रम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि भारतीय स्वंत्रत पंच पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता भोजवाल एवं भाजपा जिलामंत्री अजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रविवार रात नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए भारतीय स्वंत्रत पंच पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन गुप्ता भोजवाल ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रतिभा का विकास होगा और आगे उनकी रुचि बढ़ेगी। भाजपा जिलामंत्री अजय गुप्ता ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उनको अच्छी दिशा निर्देश की आवश्यकता है। गांव के बच्चे को अगर अच्छी प्लेटफार्म मिल जाय तो वही खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच जायेगा।
टूर्नामेंट में कुल अठ्ठारह टीमें भाग ले रही है। 23 मार्च को फाइनल खेला जायेगा। रविवार को भलुईया और रामनगर टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें भलुईया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाया। रनों का पीछा करने उतरी रामनगर की टीम 40 रन बनाकर मैच जीत गई। वहीं दूसरी पाली बुढ्ढीखास तथा सिकौथा टीम के साथ मैच खेला गया। बुढ्ढीखास की टीम निर्धारित छः ओवर में 51 रन ही बना सकी। सिकौथा की टीम चार विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। इस मौके पर संजय सिंह , पप्पू सिंह , नाइट टूर्नामेंट के अध्यक्ष इमरान , आयोजक विद्या सागर गुप्ता , बबलू मौर्या , सुबाष गुप्ता , राम सूरत , अंगद मौर्या , पिन्कू मोदनवाल आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.