संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के शाह ग्राउंड के मैदान में आयोजित आठ दिवसीय प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवे दिन वृहस्पतिवार को एक मैच के साथ एक क्वार्टर फाइनल का मैच खेला गया। पहले मैच में फैजाबाद की टीम ने बिस्कोहर की टीम को तो दूसरे क्वार्टर मैच में फैजाबाद की टीम ने बांसी की टीम को पराजित कर दिया। वृहस्पतिवार को क्रिकेट मैच का वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर त्रिपाठी ने बैटिंग करके मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान पहला मैच पठान: क्रिकेट क्लब बिस्कोहर व स्पोर्टिग क्रिकेट क्लब फैजाबाद की टीम के बीच हुआ।
इसमें बिस्कोहर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर में 39 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जीत का लक्ष्य लेकर फिल्ड में उतरी फैजाबाद की टीम ने 11 गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरा मैच क्वाटर फाइनल का स्पोर्टिंग कल्ब फैजाबाद व बांसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फैजाबाद की टीम ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 114 रन बनाया और 115 रन बनाने का लक्ष्य बांसी के टीम को दिया। लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बांसी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे 24 रन से फैजाबाद की टीम ने जीत हासिल कर ली।
इस दौरान फैजाबाद टीम के बल्लेबाज प्रदीप को दोनो मुकाबलों में 7 विकेट लेने व 46 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर का दायित्व परवेज आलम व जाहिद ने और स्कोरिंग अनिल यादव व अताउल्लाह राईनी ने किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर त्रिपाठी , अरुण त्रिपाठी , गौकरण पाठक , सलीम राईनी, अध्यक्ष जाहिद राईनी , शाहिद सिद्दीकी , सद्दाम सिद्दीकी, मुमताज अहमद, असलम, इनाम शाह, मनीराम यादव, इनाम शाह , हुसैन, आसिफ, आरिफ, शमशाद राईनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.