ब्यूरो कार्यालय
डुमरियागंज
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैरामाउंट एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार परफॉरमेंस के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के साथ साथ पूरे स्टॉफ को मैनेजमेंट की तरफ से सम्मानित किया जाता है |इसी कड़ी में आज डुमरियागंज तहसील के अंतर्गत आने वाले पैरमाउंट एकेडमी में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया |जिसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परफॉरमेंस देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में कॉपी, पेंसिल, और ट्रॉफी दिया गया |
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस में शानदार कविता पाठ के लिए युसूफ को, लड़कियों में बेस्ट डांस परफॉरमेंस के लिए आर्या चौरसिया को,और लड़कों में बेस्ट डांस परफॉरमेंस के लिए आनंद सेन यादव को पुरस्कार दिया गया |तो वहीँ बेस्ट एफर्ट फॉर डांस का पुरस्कार आयु श्रीवास्तव को दिया गया |गणतंत्र दिवस में सभी टीचिंग स्टॉफ और ऑफिस स्टॉफ के शानदार सहयोग के लिए उनको भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया |पुरस्कार पाकर बच्चों में जबरदस्त खुशी की लहर देखी गयी |
कक्षा 5 के छात्र आनंदसेन ने खुशी जाहिर करते हुए जहां डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की तो वहीँ कक्षा 4 की छात्रा आर्या चौरसिया ने आई ए एस बन कर समाज सेवा करने की बात कही साथ ही बेस्ट एफर्ट फॉर डांस परफॉरमेंस का पुरस्कार पाने वाले आयु ने आर्मी में जाकर देश सेवा की बात कही |
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि हमारी संस्था पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में चौमुखी प्रतिभा को विकसित करने का लगातार प्रयास करती रहती है साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के शानदार परफॉरमेंस के लिए शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |इस अवसर पर अखिलेश ,सूरज,लकी, निशा नाजिया,शशि, साधवी सहित सभी टीचर और प्रिया, अर्नव, साक़िया, रजनीश, अग्रिका, नाजरीन, कोमल, दीपक, राज, खुशबू समेत तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.