सिद्धार्थनगर - राज दूबे व कोमल मिश्रा के भक्ति गीतों पर रातभर जमकर झूमे श्रोता - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, November 16, 2022

सिद्धार्थनगर - राज दूबे व कोमल मिश्रा के भक्ति गीतों पर रातभर जमकर झूमे श्रोता



संतोष कौशल


बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के वार्ड नंबर दो हनुमान नगर सिकौथा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के परिसर में मंगलवार रात अखंड रामायण पाठ व संत समागम के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया। जिसमे राज जागरण परिवार बिस्कोहर व फैजाबाद के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत भक्ति गीतों पर श्रोता पूरी रात झूमते रहे। श्रोताओं की ओर से लगाए गए जयकारों से पूरा नगर गूंजता रहा। जागरण की शुरुआत समाजसेवी कालिया बाबा ने देवी मां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वल्लित , माल्यर्पण और गायक कलाकारों को चुनरी भेट कर किया गया।



गणेश वंदना आवो अंगना पधारो श्री गणेशजी व मां सरस्वती स्तुति के साथ भोजपुरी गायक राज दूबे ने "तुझे माने है भरत सम भाई , जब पहुंचे हनुमत लंका , पवन के पूत हवें दूत रघुवीर के व "अजवें कहानी बाहुबली महावीर के गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।  फैजाबाद की भजन गायिका कोमल मिश्रा के बम-बम बोल रहा है काशी की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा नगर गूंज उठा।



"जोत जली है मैया की, आ जाओ मां हमे तेरी जरूरत है, अबकी नवरातो में मां तुम्हे घर पे बुलाएंगे और बस्ती के गायक महंत यादव ने बेहतरीन देवी गीत की प्रस्तुतियां सुनाकर लोगों को भावविभोर कर दिया।



इस अवसर पर संत महा मंडेलेश्वर त्यागी जी महराज , आयोजक महंत जंगीदास , रंगई दास , मुख्य आरक्षी रवि प्रताप उपाध्याय , डा. राज मणि दूबे , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जयसवाल , अजय यादव , गणेश वरुण , दिनेश पासवान , अरुण कुमार श्रीवास्तव , दिनेश गिरी , बुधई गुप्ता आदि क्षेत्रीय श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->