ब्यूरो रिपोर्ट, नेशन वॉच
सिद्धार्थनगर -
राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज, सिद्धार्थ नगर के बच्चों का जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा। राजकीय महाविद्यालय पचमोहनीं की निकिता दुबे ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज की गुड़िया चौधरी ने क्विज प्रतियोगिता में जनपद में द्वितीय स्थान पर, पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पचमोहनीं की नेहा गुप्ता को प्रथम, राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज की रिया श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान , जबकि बुद्ध विद्या पीठ कालेज नौगढ़ के छात्र को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जबकि राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज की शिवांगी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान हासिल किया। राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी सिद्धार्थ नगर में हुई सड़क सुरक्षा विषयक प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर के प्राचार्य डॉ रवीन्द्र प्रसाद मिश्र ने महाविद्यालय के शानदार प्रदर्शन पर सफल बच्चों को बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ मिश्र ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
सड़क सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार ने महाविद्यालय के सभी विद्वान प्राध्यापक गण डॉ अमरनाथ, डॉ चंद्रकांत मिश्रा, डॉ शफीकुर्रहमानं, , वरिष्ठ लिपिक श्री महेश कुमार गुप्ता, कृतिका श्रीवास्तव, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार पाण्डेय , अनिल यादव समेत सभी बच्चों को आभार व्यक्त किया।इस दौरान शिक्षा शास्त्र के प्राध्यापक डॉ मालिक राम वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.