सिद्धार्थनगर - सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, November 16, 2022

सिद्धार्थनगर - सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन





ब्यूरो रिपोर्ट, नेशन वॉच 


डुमरियागंज  - राजकीय महाविद्यालय डुमरियागंज में सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ | जिसमें विचार गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया |महाविद्यालय में पढ़ने वाले    बच्चों अंजलि कसौधन, सुमन विश्वकर्मा,गुड़िया चौधरी, अंजनी चौबे, शिवांगी श्रीवास्तव, रूपा पाठक, ऋचा त्रिपाठी, रिया श्रीवास्तव और स्नेहा शुक्ला ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया |



स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र डॉ अमरनाथ, वरिष्ठ प्राध्यापक संस्कृत डॉ चंद्रकांत मिश्र, डॉ शफीकुर्रहमान, डॉ मालिक राम वर्मा रहे |जबकि पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ कार्यालय प्रभारी महेश कुमार गुप्ता, सड़क सुरक्षा प्रभारी एवं इतिहास के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित पाण्डेय एवं अनिल यादव रहे |



इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रविन्द्र प्रसाद मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है, इसलिए सभी को सड़क पर चलते समय सुरक्षा के नियमों का पूरी तरह पालन करना चाहिए जिससे दुर्घटना की संभावना ना रहे और हम सकुशल अपने परिवार के बीच पहुंच सकेँ, आगे उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी नियम बनाये गए हैँ वो हमारे जीवन को सुरक्षित करने के लिए बनाये गए हैँ |



अंत में उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों और महाविद्यालय के स्टॉफ को बधाई दी |इस अवसर पर महाविद्यालय की पुरानी छात्रा एवं गृह विज्ञान की मार्गदर्शिका कृतिका श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीँ |


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->