संतोष कौशल
समाजसेवी राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा ने कार्यक्रम में अपना हुनर दिखाने वाली 22 छात्राओं को दिया एक - एक जोड़ी चांदी का पायल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर स्थित भारत इंस्टीच्यूट ऑफ कंप्यूटर एंड टेक्नोलॉजी व कालेज ऑफ एक्सीलेंस में शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सफल होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी राजेश अवस्थी उर्फ कालिया बाबा , सुधीर त्रिपाठी , व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जयसवाल व मुरारी जयसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। सम्मान समारोह से पूर्व कालेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्र - छात्राओं ने सरस्वती वंदना , स्वागत गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा से सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि कालिया बाबा , संजय सिंह , अजय गुप्ता , हनुमत निवास पाठक व सुरेश पांडेय के द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा 8 के छात्र आर्यन को टेबल फैन, द्वितीय स्थान पर कक्षा 6 की छात्रा संगीता कौशल व तृतीय स्थान स्थान पर कक्षा 8 के दीनानाथ को इलेक्ट्रानिक प्रेस , और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कक्षा 9 की छात्रा कीर्ति कमलापुरी को साइकिल , द्वितीय स्थान पर कक्षा 11 के छात्र मलिक अब्दुल्लाह को टेबल फैन व तृतीय स्थान हासिल करने वाली कक्षा 9, 10 की माही चौधरी व बीरा को इलेक्ट्रानिक प्रेस व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी कालिया बाबा के द्वारा आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली 22 छात्राओं को एक साइकिल और 22 जोड़ी चांदी का पायल देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
बीआईसीटी के प्रबंधक निर्देशक आकाश मिश्रा व आनंद त्रिपाठी ने संस्था के उद्देेश्यों पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पिछले 6 नवंबर को संपन्न कराया गया था जिसमें सर्वोदय इंटर कालेज डोकम अमया, छेदीलाल इंटर कालेज बिस्कोहर व पारस नाथ चौधरी शिक्षण संस्थान दोपेडौवा के 250 छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
इस अवसर पर डा. राज दूबे , राकेश मिश्रा , अनिल कुमार चौधरी , प्रिंस पांडेय , सुलतान अहमद , रब्बान अहमद , सलीम राईनी , नईम राईनी, तुलसीराम बाबा , मनोज कौशल , मोहम्मद इस्तियाक , दीपक तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.