संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर के बिस्कोहर पुलिस चौकी में मोहर्रम को लेकर स्थानीय पश्चिम टोले की गणिकाओ की बैठक बुलाई गई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से कहा गया कि इस बार मोहर्रम का ताजिया नही रखा जायेगा और न ही जुलूस निकाला जा सकेगा। इसको लेकर गणिकाओ ने तमाम तर्क दिए। कोविड-19 की सुरक्षा का पूरा पालन करने का हवाला दिया, लेकिन थाना प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए ताजिया रखने और जुलूस निकालने की इजाजत देने से मना कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पुलिस चौकी बिस्कोहर में मंगलवार शाम को मोहर्रम को लेकर पश्चिम टोले की गणिकाओ की बैठक बुलाई गई थी। इसमें प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि न तो ताजिया बनेगी, न ही मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। लोग अपने घरों में मातम करें। इस पर गणिकाओ के तरफ से राजा ने कहा कि कम से कम 15 से 20 लोगों को मातम में शामिल होने व मजलिस में शामिल होने की अनुमति दी जाए। लोग मास्क लगाकर रखेंगे और खुद को सेनिटाइज करेंगे। लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने यह कहकर उनके सारे दावे खारिज कर दिए कि शासन से ऐसा कोई निर्देश नहीं है।
आप लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे और स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या को निर्देश दिया कि चौकी क्षेत्र के सभी गांवों में लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना दे दें कि कोविड -19 को लेकर इस वर्ष गणेश उत्सव पर मूर्ति स्थापित नही की जायेंगी और मोहर्रम का ताजिया नही रखा जायेगा और न ही कोई जुलूस निकाला जायेगा । उक्त त्यौहार लोग अपने घरों में मनायें। इसका पालन न करने वाले के ऊपर सख्त कार्यवाई की जायेंगी ।
इस मौके पर चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या , राम कुमार सिंह , राहुल , जयहिन्द , पश्चिम टोले की नगीना , फरीदा , रुमाली , पप्पी , पप्पू आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.