सिद्धार्थनगर: सीमा पर जब्त की गई यूरिया खाद - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, June 20, 2021

सिद्धार्थनगर: सीमा पर जब्त की गई यूरिया खाद


संतोष कौशल 


सिद्धार्थनगर । शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोटिया चौकी पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर रविवार को भारत से नेपाल की ओर ले जाये जा रहे 3 बोरा यूरिया खाद के साथ एक साइकिल जब्त किया है।


भारत - नेपाल सीमा पर सामानो की तश्करी की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेन्द्र बहादुर सिंह के नेतुत्व में चलाये गये अभियान के तहत रविवार को चौकी प्रभारी कोटिया उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश सिंह मय हमराही हेड कांस्टेबल राम मिलन पासवान , कांस्टेबल संदीप यादव , अशोक यादव , राजू यादव व मनोज कंनोजिया के साथ क्षेत्र में मौजूद थे । इसी दौरान ग्राम बसंतपुर के उत्तर नौ मैंस लैंड इंडो - नेपाल सीमा पर भारत से 3 बोरा यूरिया खाद साइकिल से तश्करी कर नेपाल ले जा रहें तश्कर को गिरफ्तार कर लिया ।

चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि भारत से तश्करी कर नेपाल ले जा रहें तीन बोरी यूरिया खाद व एक साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है , पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति की पहचान वीरेन्द्र कुमार निवासी देवानगठिया थाना बहादुरगंज जिला कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुई है । जिसपर धारा 011 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->