संतोष कौशल
बिस्कोहर । यातायात जागरूकता माह के तहत वृहस्पतिवार शाम को त्रिलोकपुर थाना पुलिस द्वारा सघन चेंकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान थानाक्षेत्र के बिस्कोहर , बिजौरा , सिंगारजोत बड़हरा विशुनपुर व बभनी चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई। वाहन संचालकों में चेकिंग का भय दिखा। इस दौरान लोग बाइकों को शहर की गलियों से ले जाते दिखे। इसके बावजूद भी वाहनों के ई - चालान काटे गए। इस दौरान एक लाख पांच हजार रुपया का जुर्माना लगाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया और लोगों की यात्रा सुगम हो इसके लिए शासन द्वारा जारी एप के बारे में जागरूक किया गया।
थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यातायात माह में लोगो को हेलमेट लगाकर सुरक्षित वाहन चलाने के साथ ही लोगो की यात्रा सुगम हो इसके लिए शासन द्वारा एक एप बनाया गया है। जिससे लोग एप के माध्यम से दुर्घटना संबधी सूचना के साथ अन्य जानकारी कर सकते है उस एप की जानकारी भी लोगो को दी गई है, कहा कि थानाक्षेत्र में पांच स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया था , जिसमें यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 105 वाहनों से एक लाख पांच हजार का ई - चालान किया गया है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी बिस्कोहर सर्वेश कुमार यादव , बिजौरा विश्वमोहन राय, एस आई अजय सिंह , प्रमोद पांडेय , मुख्य आरक्षी रवि प्रताप उपाध्याय , अशोक कुमार, आरक्षी अजय कुमार , आशीष मौर्य , अर्जुन यादव , युधिष्ठिर यादव , आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.