संतोष कौशल
कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया तो कई जगहों पर कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा हुई।
बिस्कोहर। मंदिर जीर्णोद्धार समिति नगर पंचायत बिस्कोहर की तरफ से सोमवार को नगर में पूरे जोश और उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा नगर के मंगल बाजार स्थित श्रीराम जानकी दुर्गा धाम मंदिर शिव चरण पोखरा से शुरू हुई जो मुख्य कस्बा , चौक रोड , शाह मोहल्ला , कसेरा मोहल्ला , पश्चिम टोला व बस अड्डा होते हुए सीधे बूढ़ी राप्ती नदी परसोहन घाट पहुंची , यहां पर कांवरियो ने कांवड़ में जल भरा और बम-बम महादेव के जयकारे लगाते हुए बिस्कोहर बस अड्डा , पुराना बैंक रोड व पजौवा ताल होते हुए नगर के कोटिया टोला स्थित पौराणिक शिव मंदिर बबुरहवा बाबा के स्थान पहुंच कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
इस दौरान कई जगहों पर कांवड़ यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया और कई जगहों पर पुष्प वर्षा हुई। यात्रा में मौजूद समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कावड़ को पूरी तरह से रोक दिया गया था, लेकिन आज दो साल बाद कांवड़ यात्रा को फिर से शुरू किया गया । जिसमें काफी संख्या में कन्याओं के साथ महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया यहां तक की बच्चे भी कांवड़ कंधे पर रखकर 8 किमी तक पैदल चले।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मनीष जयसवाल , उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता , सुधीर त्रिपाठी , राकेश कुमार मिश्रा , भाजपा जिलामंत्री अजय गुप्ता , सचिन गुप्ता , रोहित गुप्ता , मनोज कौशल , राजाबाबू कौशल , राजू पासवान , साहबराम विश्वकर्मा , राम बहाल यादव , अशोक मोदनवाल , राम बहाल पासवान , मोनू श्रीवास्तव , अजय मौर्या, रोहित कसौधन , सौरभ गुप्ता , सुजीत कौशल , पुनीत गुप्ता , रिंकू गुप्ता , विनय जयसवाल , सूरज मोदनवाल , अजय कसौधन आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.