सिद्धार्थनगर -खेल के माध्यम से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा विद्यालय के छात्राओं को किया गया जागरूक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, September 22, 2021

सिद्धार्थनगर -खेल के माध्यम से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा विद्यालय के छात्राओं को किया गया जागरूक



संतोष कौशल 


बिस्कोहर । महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के शिक्षा ,सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा के अगुआई में महिला बीट पुलिस अधिकारी महिला आरक्षी उर्मिला व महिला हेल्प डेस्क अधिकारी महिला आरक्षी सुजाता राव द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में जाकर खेल के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान महिलाओं , बच्चो के साथ महिला सम्बन्धी अपराध व महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में भी बताया गया तथा छात्राओं को महिला सम्वन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु जारी हेल्प लाइन नंबर वुमेन पावर लाइन 1090 , महिला हेल्प लाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 , पुलिस हेल्प लाइन 112 और चाईल्ड लाइन 1098 के सम्वन्ध में जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->