संतोष कौशल
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के पांडेय टोला व कश्यप मोहल्ला में स्थापित भगवान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन नौवे दिन शनिवार को गाजे बाजे के साथ राम जानकी दुर्गा धाम मंदिर शिव चरण पोखरे में की गई। मूर्ति विसर्जन के पूर्व कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा गणेश प्रतिमा को नगर में जन दर्शन के लिए घुमाया गया। दोपहर तीन बजे पूजा स्थल से उठी प्रतिमा पुराना डाकखाना , बाबू पोखरा , मेन मार्केट , चौक रोड , शाह मोहल्ला , कसेरा मोहल्ला , पश्चिम टोला , बस स्टाप व हनुमानगढ़ी तिराहा होते हुए नगर के मंगल बाजार स्थित श्री रामजानकी दुर्गा धाम मंदिर शिव चरण पोखरा पर शाम को पहुंची , जहां पर मूर्ति का विसर्जन किया गया । इस दौरान जुलूस के साथ चल रहे युवाओ ने डीजे के भक्ति गीतों पर जमकर नाचे और अबीर गुलाल उड़ाएं ।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला के नेतुत्व में हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा , विनोद यादव , मेराजुद्दीन , कांस्टेबल अंगद सिंह बघेल , मनोज विश्वकर्मा , राहुल कुमार राय , जय हिंद राजभर आदि पूरी तरह मुश्तेज़ रहें।
इस मौके पर आनंद दुबे , राजा बाबू पांडेय ,बहलू कश्यप , करन , राम नारायण , प्रदीप , सर्वेश , विष्णु चौहान , हरि दास चौहान , लवकुश कश्यप , सोनू कश्यप , चिनके चौहान , सोनू , प्रदीप प्रजापति आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.