संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । इटवा थानाक्षेत्र के मुडिलिया गांव में आबादी तथा नम्बर की भूमि का पिछले कई वर्षों से दो लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इसको लेकर आपस में कई बार झगडा फ़साद भी हो चुका था। थाना दिवस व तहसील दिवस में भी इस मामले को लेकर पंचायतें भी हुई। मगर बात नहीं बन सकी। इधर थानाध्यक्ष इटवा वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लिया और शुक्रवार को मौके पर चौकी इंचार्ज जिगना धाम कन्हैंयालाल मौर्या को भेजा । चौकी इंचार्ज कन्हैंयालाल मौर्या ने प्रथम पक्ष राजेन्द्र यादव और द्वितीय पक्ष अवध राम के बीच सामंजस्य स्थापित कर आबादी तथा नम्बर की भूमि का विवाद सदा के लिए खत्म करा दिया तथा सभी पक्षों के हस्ताक्षर कराया गया।
चौकी इंचार्ज के इस कार्य से ग्रामीणों के बीच पुलिस प्रशासन के प्रति नई सोच उभर रहीं हैं कि पुलिस चाहे तो कानून का पालन कराने के अलावा छोटे-मोटे मामले भी पंचायत के माध्यम से हल कराकर गांव में शांति व सकून का वातावर कायम कर सकती हैं।
इस मौके पर कांस्टेबल अनुराग यादव , प्रधान राज बहादुर यादव , पंती यादव , मनोज , राम नरेश आदि ग्रामीण मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.