संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर के कसेरा मोहल्ला में स्थित श्री बालाजी मंदिर के नौवें स्थापना दिवस पर अखंड रामायण व भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता और क्षेत्र के तमाम लोगों ने भाग लिया।
कसेरा मोहल्ला में नौ वर्ष पहले 19 मार्च को स्थापित बालाजी हुनमान मंदिर पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने स्थापना दिवस के मौके पर रामायण का अखंड पाठ किया।
शुक्रवार को पाठ के समापन पर भंडारा किया गया। बालाजी को मेवा-मिश्री का भोग पंडित रामफेर तिवारी ने लगाया । इसके बाद समिति के संतगुलाम , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , त्रिभुवन गुप्ता और पप्पू ने पूजा अर्चना कर भंडारे की शुरुआत की।
भंडारे में क्षेत्र के संतोष सिंह कसेरा , संजय गुप्ता , बडकन , रामफेर , प्रेम कुमार , शिव कुमार , अजय कसेरा , राम कुमार कसेरा , शिव कुमार , रमेश , राम दयाल , राजन , शिवम , राजेश कसौधन , लाला गुप्ता आदि मौजूद रहें ।





No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.