यूपी पंचायत चुनाव : जारी हुआ आरक्षण चार्ट - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Breaking News

इजरायली सेना प्रमुख ने चेतावनी दी है कि ईरानी मिसाइल हमले का जवाब दिया जाएगा*ओडिशा के जाजपुर में बस हादसा, 5 की मौत, 38 घायल*गुरुग्राम के राजीव चौक के पास हुआ हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी गाड़ी*IPL: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया*मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव कल रामपुर में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगी*जौनपुर से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह*'गुजरात के 14% वोटों के कारण ही हम राष्ट्रीय पार्टी बने', पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जताया जनता का आभार*पुडुचेरी में रोड शो कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, February 25, 2021

यूपी पंचायत चुनाव : जारी हुआ आरक्षण चार्ट


यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरों के साथ की जा रही हैं। पंचायतों के आरक्षण का अंतिम चार्ट बना लिया गया हैं। जबकि ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतवार आरक्षण अभी जारी होना बाकि है वहीं ब्लाक स्तरवार निर्धारित सीटों का आरक्षण अंतिम चार्ट जारी किया गया है। हापुड़ जनपद में क्षेत्र पंचायत की 471 सीटें है। जबकि ग्राम पंचायतों की 271 पद हैं। जिनमें से खंडविकास वार आरक्षण किस प्रकार से होगा इस निर्धारित कर लिया गया है। जिसके बाद क्षेत्र पंचायत के वार्ड वार एवं ग्राम पंचायत वार आरक्षण निर्धारित करके आरक्षण का प्रदर्शन किया जाएगा। आरक्षण को लेकर सभी ग्राम पंचायतो के प्रधान पद के संभावित उम्मीदवारों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत पदों पर संभावित उम्मीदवार टकटकी लगाए हुए हैं।

यह रहेगा क्षेत्र पंचायत का आरक्षण

ब्लाककुल वार्डएससी महिलाएससी ओबीसी महिला ओबीसी अनारक्षित महिला अनारक्षित 
हापुुड़ 159132614282652
धौलाना 110061208162345
सिंभावली 10106119181938
गढ़मुक्तेश्वर 1017139181836

यह रहेगा ग्राम पंचायत का आरक्षण

 

ब्लाककुल वार्डएससी महिलाएससी ओबीसी महिला ओबीसी अनारक्षित महिला अनारक्षित 
हापुुड़ 937149161532
धौलाना 5536481222
सिंभावली 65476111225
गढ़मुक्तेश्वर 60486101022

 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की विधिवत घोषणा

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिला अधिकारी अनुज सिंह ने घोषण कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हापुड़ का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।जिला पंचायतों सदस्यों के आरक्षण को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। फिर भी यदि सूत्रों की माने तो जिला पंचायत सदस्यों के 19 पद हैं जिनमें से 4 पद एससी जिनमें से दो महिलाओ को आरक्षित होंगे। जबकि ओबीसी के 5 आरक्षित होंगे जिनमें से 2 पद महिलाओ को आरक्षित होंगे और 7 पद अनारक्षित और 3 पद अनारक्षित महिला के लिए हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->