सिद्धार्थनग। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को इटवा स्थित पार्टी कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि आप सभी सेक्टर प्रभारी आज ही से मिशन 2022 में पार्टी नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लग जाएं। कहा कि आज किसान, मजदूर व व्यापारी सभी प्रदेश सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान हैं। किसानों की उपज का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है और न ही उन्हें विकास खंडों, तहसील व थानों में न्याय मिल पा रहा है। इसके कारण जनता आशाभरी निगाहों से सपा की तरफ देख रही है। वर्ष 2021 में ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं।
इस दौरान अजय चौधरी, कमरुज्जमां खान, तौलेश्वर निषाद, उदयभान तिवारी, सुरेश पांडेय, अमित दूबे, अब्दुल लतीफ, अब्दुल मन्नान, हरी प्रकाश पांडेय, बृजमोहन, मो. हारून, राकेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.