पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। कई स्थानों पर कृषक गोष्ठी आयोजित की गई।
मवाना ब्लाक परिसर में कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश श्रमिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने अटल जी के चित्र को माल्यार्पण किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए काम किया है। महिलाओं को सुरक्षा दी है, वहीं किसानों को कृषि बिल पास करके उनको फसल का वाजिब दाम दिलाना सुनिश्चित किया। सभी किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है। एसडीएम कमलेश गोयल, तहसीलदार अजय उपाध्याय, बीडीओ सुरेंद्र कुमार, एडीओ प्रदीप शर्मा, इन्द्रपाल, भुट्टो, विपिन कुमार व जितेंद्र कुमार , संजय शर्मा, सतेंद्र समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
गन्ना समिति मवाना स्थित किसान भवन में गन्ना विकास विभाग व चीनी मिल मवाना-टिकौला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर उपस्थित किसानों को चीनी मिल व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सौवीर सिंह, विशेष सचिव प्रदीप कुमार, मवाना मिल के महाप्रबंधक प्रमोद बालियान, अपर महाप्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव, गन्ना प्रबंधक टिकौला अविनाश कुमार मौजूद रहे।
नगर की पंचायती धर्मशाला की गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. धर्मराज सिंह चौहान तथा संचालन महामंत्री चन्द्र शेखर आजाद ने किया। मंच को सुशोभित भाजपा युवा मोर्चा मंत्री अमर खटीक, महामंत्री विवेक रस्तोगी, राजेन्द्र चौहान, प्रवीण जैन ने किया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण जैन ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में सुशासन की आधुनिक अवधारणा को उन्होंने अपनी नीतियों और नेतृत्व से पोषित किया गया। मुख्य वक्ता अमल खटीक ने कहा कि अटल जी ने सुशासन का जो आयाम दिया, वह लोगों के कल्याण के लिए है। अलकनंदा अग्रवाल, गुलिस्तां, दिनकर चौहान, दीपक कश्यप, मनोज रस्तोगी, संदीप खटीक, विनय प्रजापति, सलमा, डा. विरेन्द्र चौहान, डा. राकेश सैन, दिनेश दीक्षित, रविकांत कंसल, प्रतीक शर्मा , जयभगवान भाजपाई आदि रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.