सिद्धार्थनगर -अहिरौला में चल रहे श्री राम लीला के तीसरे श्री राम द्वारा शिवधनुष टूटते ही गूँजने लगा श्री राम की जय जय कार - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, December 20, 2020

सिद्धार्थनगर -अहिरौला में चल रहे श्री राम लीला के तीसरे श्री राम द्वारा शिवधनुष टूटते ही गूँजने लगा श्री राम की जय जय कार

 



संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 



लक्ष्मण परशुराम संवाद से दर्शक हुए मनमुग्ध


सिद्धार्थनगर।विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत अहिरौला में चल रहे श्री राम लीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ कार्यक्रम बहुत मनोरहम तरीके से किया गया।जनकपूर में सीता स्वयंवर में शिव धनुष तोड़कर सीता से विवाह करने के बहुत देश के राजा पधारे।श्री राम द्वारा धनुष का टूटना,हुड़दंग बहादुर-महरवाराजा,रावण,और लक्ष्मण-परशुराम संवाद का मंचन  किया गया।

श्री राम जन्मोत्सव से दर्शक हुए मनमुग्ध अहिरौला में चल रहे श्री राम लीला का तीसरे दिन  ग्रामीण कलाकारों ने मनमोहक दृश्य का मंचन किया।श्री राम धनुष यज् मनमोहक रहा।राजा जनक के यहाँ से स्वयंवर का पत्र पाकर श्री राम लक्ष्मण सहित विश्वमित्र का गमन का दृश्य बहुत ही भावनात्मक प्रेणा युक्त का मंचन गांव के कलाकारों ने बड़े ही मनोरम तरीके से किया।

श्री राम धनुष यज्ञ मेला समिति केअध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, संचालक मंडल श्याम प्रकाश,देव नारायण यादव,गोपाल शमशेर चौधरी, विजय सिंह चौधरी,विक्रमादित्य सैनी,राम मनोहर चौधरी, राम जी मिश्रा,प्रेमचंद,जगदंबिका प्रसाद,अर्जुन सैनी, राम कृष्ण चौधरी, अनिल पासवान, प्रेम संकर सैनी, राकेश पासवान,बीबी, विष्णु प्रकाश, केपी,पंकज पटेल, आकाश गिरी, शैलेश सैनी, सुरेंद्र शर्मा, बाबूलाल, सर्वजीत चौधरी, रवि मिश्रा, शत्रुघ्न सैनी, अजय यादव, जगन्नाथ, संजय पासवान, रामप्रकाश यादव, वीरेंद्र मिश्रा, रामरतन, हरिलाल सैनी, महेश यादव, मनोज विश्वकर्मा,विजय सिंह चौधरी,विनय सैनी, राजा बाबू, लाल किशोर,मनोज कुमार चौधरी,नागेंद्र पण्डेय, अशोक शर्मा,आजाद शर्मा, कल्याण यादव, विकास सिंह,लवकुश, वीरेंद्र सैनी, संतोष सैनी सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->