सिद्धार्थनगर -डिजिटल लेन देन में बरतेें सावधानी- शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, September 3, 2020

सिद्धार्थनगर -डिजिटल लेन देन में बरतेें सावधानी- शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक

 





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 


बिस्कोहर । भारतीय स्टेट बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त योजना से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रयास व वित्तीय साक्षरता के तहत बृहस्पतिवार को विकास खंड भनवापुर के ग्राम सभा नावडीह स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

जिसमें भारतीय स्टेट बैंक बिस्कोहर के शाखा प्रबंधक विवेक दिवेदी ने डिजिटल लेनदेन में सावधानी बरतने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमन्त्री मुद्रा योजना एवं केसीसी से सम्बंधित के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक  जानकारी दी ।

इस मौके देवेन्द्र यादव , आशीष सिंह, रमाकान्त चौधरी, त्रिजुगी नारायण चौधरी , पवन चौधरी , कृष्णलाल , पीताम्बर गुड्डू चौधरी, पूर्व प्रधान अवधेश कुमार, संजय चौधरी आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->