(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । आगामी नवरात्र , दुर्गापूजा व विजयादशमी पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए त्रिलोकपुर थाने पर शुक्रवार शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक आहुति की गई ।
थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा आयोजक , यस 10 टीम के सदस्य ,पुलिस मित्र , सम्भ्रांत व्यक्ति , डिजिटल वालिंटियर , ग्राम प्रधान व डीजे बाजा धारक के लोग शामिल हुए ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम इटवा त्रिभुवन ने पूजा समितियों के पदाधिकारियों से समस्याओं को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने पूजा आयोजकों से कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से व हर्षौल्लास के साथ त्यौहार मनाए कोई परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करें प्रशासन आप सभी के साथ है । आराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रहेंगी ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष विजय कुमार दूबे , चौकी प्रभारी बिस्कोहर सन्तोष कुमार दूबे , बिजौरा सूर्य प्रकाश सिंह , मोना पाण्डेय वीरबाबू पाठक , अमित कुमार पाण्डेय , पप्पू पाण्डेय आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.