(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर - इटवा । आगामी त्यौहार नवरात्र , दुर्गापूजा व विजयादशमी को लेकर शुक्रवार दोपहर थाना इटवा में शांति समिति की बैठक आहूत की गई । जिसमें क्षेत्राधिकारी इटवा , थानाध्यक्ष इटवा , क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य व सम्भ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया ।
एसडीएम इटवा त्रिभुवन की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि थानाक्षेत्र में 74 दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती हैं और तीन स्थान करहिया पुल, परासी नाला व महादेव घूरहू के पास पुल में मूर्ति विसर्जन होता है ।
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इटवा बाजार में विद्युत तार नीचे हैं । इसको ठीक किए जाने की आवश्यकता है।
इस पर एसडीएम ने उपखंड अधिकारी विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत तार को ठीक कराएं साथ ही खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि मूर्ति स्थापना स्थल एवं विसर्जन स्थल पर साफ - सफाई कराना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने समस्त दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से कहा कि परंपरा अनुसार ही मूर्ति स्थापित एवं विसर्जित हो ।परंपराओं में कोई बदलाव नहीं होगा । आयोजक अनुमति लेकर ही मूर्ति स्थापित करें।
इस दौरान थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि अराजक तत्वों की सूची बनाकर न्यायालय उपजिला अधिकारी मे प्रस्तुत करें ताकि उनको पांच लाख रुपया से पाबन्द किया जा सके और अराजक तत्वों पर सतर्क निगाह रखें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.