(संतोष कौशल, बिस्कोहर, सिद्धार्थनगर)
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर व कोहड़ौरा में मंगलवार को मीना का जन्म उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया।
दोनों विद्यालयों में मीना, राजू और मिट्ठू द्वारा केक काटा गया। विद्यालय परिवार व सभी बच्चों ने खूब आनंद उठाते हुए मीना का जन्म उत्सव मनाया विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमाकांत गुप्ता ने मीना मंच के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दिया। अध्यापिका अंजली गुप्ता ने मीना मंच के उपयोगिता पर प्रकाश डाला ।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिस्कोहर में मीना के रूप में प्रतिभा पांडे तथा राजू के रूप में श्याम कौशल तथा मिट्ठू के रूप में आशीष कसौधन ने केक काटा और सभी बच्चों को केक खिलाकर बिस्किट और टॉफी वितरित किया।
इसी तरह कोहड़ौरा में मीना के रूप में नेहा व राजू के रूप में ओम पांडे ने केक काटकर सभी बच्चों को बिस्किट और टॉफी वितरित की।
इस अवसर पर अंजलि गुप्ता, उमाकांत गुप्ता ,गोपेश प्रकाश , छेदीलाल विश्वकर्मा, सौरभ गोस्वामी , लव कुश चौधरी, विजयलक्ष्मी चौधरी , राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.