नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने सिंगापुर के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रह गए। सिंगापुर ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के खिलाफ निर्धारित ओवर में 151 रन बनाए। जवाब में नेपाल की टीम ने एक विकेट के नुकसान लक्ष्य हासिल कर लिया।
पारस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 106 रनों की पारी खेली। इसी के साथ पारस दुनिया के पहले ऐसे टी20 कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लक्ष्य हासिल करते हुए शतक जड़ा है। लक्ष्य हासिल करते हुए यह किसी टी20 कप्तान का सर्वाधिक स्कोर रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड नेदरलैंड्स के कप्तान पीटर सीलर के नाम था, जिन्होंने लक्ष्य हासिल करते हुए 96 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ (इंग्लैंड के खिलाफ 2015 में 90 रन) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। जबकि विराट कोहली आठवें स्थान पर हैं। कोहली ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थे। पारस टी20 में शतक लगाने वाले पहले नेपाली खिलाड़ी भी बन गए हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.