सीकर राजस्थान
धोद सीकर : नागवा ग्राम पंचायत के भड़कासली कस्बे के होनहार को महामहिम राष्ट्रपति राम कोविन्द दारा सम्मानित किया गया । खड़गपुर आई आई टी में 64 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे भड़कासली कस्बे के प्रमोद कुमार जांगिड़ को ऍम टेक में टॉप करने पर राष्ट्रपति दारा गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कस्बे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।प्रमोद कुमार का अपने गाँव भड़कासली आने पर ग्रामीणों दारा स्वागत किया गया।इस मौके पर नागवा चौराहे पर माला पहनाकर व मोटरसाइकिलों और डीजे साथ गाँव में रैली निकाली गई।इस मोके पर प्रमोद कुमार के पिता से मिलने पर खुशी के आंशु झलक पड़े।अवसर पर नागवा ग्राम में प्रमोद कुमार को सरपंच सुभाष भामू दारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया ।इस मोके पर सांवर मल, किशनलाल,पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल, सरपंच सुभाष भामू,बनवारी शर्मा,मुरारी शर्मा,सोहन लाल,भागीरथ,सवाई सिंह,मदन लाल,ओम प्रकाश सहित कस्बे के कई लोग मौजूद रहे ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
धोद सीकर : नागवा ग्राम पंचायत के भड़कासली कस्बे के होनहार को महामहिम राष्ट्रपति राम कोविन्द दारा सम्मानित किया गया । खड़गपुर आई आई टी में 64 वे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे भड़कासली कस्बे के प्रमोद कुमार जांगिड़ को ऍम टेक में टॉप करने पर राष्ट्रपति दारा गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कस्बे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।प्रमोद कुमार का अपने गाँव भड़कासली आने पर ग्रामीणों दारा स्वागत किया गया।इस मौके पर नागवा चौराहे पर माला पहनाकर व मोटरसाइकिलों और डीजे साथ गाँव में रैली निकाली गई।इस मोके पर प्रमोद कुमार के पिता से मिलने पर खुशी के आंशु झलक पड़े।अवसर पर नागवा ग्राम में प्रमोद कुमार को सरपंच सुभाष भामू दारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया ।इस मोके पर सांवर मल, किशनलाल,पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल, सरपंच सुभाष भामू,बनवारी शर्मा,मुरारी शर्मा,सोहन लाल,भागीरथ,सवाई सिंह,मदन लाल,ओम प्रकाश सहित कस्बे के कई लोग मौजूद रहे ।
बबलू सिंह यादव आज की सत्ता ब्यूरो चीफ सीकर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.