चंदौली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा केंद्र और राज्य में सरकार यूपी को एक नम्बर का प्रदेश बनाकर देंगे, आपके ही सहयोग से विकास हो रहा है, दिल्ली का रास्ता लखनऊ से जाता है, 2019 में भी दिल्ली उत्तर प्रदेश के रास्ते से जाएंगे। AAJ KI SATTA - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, August 5, 2018

चंदौली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा केंद्र और राज्य में सरकार यूपी को एक नम्बर का प्रदेश बनाकर देंगे, आपके ही सहयोग से विकास हो रहा है, दिल्ली का रास्ता लखनऊ से जाता है, 2019 में भी दिल्ली उत्तर प्रदेश के रास्ते से जाएंगे। AAJ KI SATTA



चंदौली- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान, विरोधी का दिल दहल जाए ऐसा नारा लगाओ, नाम बदलने का महान काम हुआ है, ‘मुगलसराय अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन’, 10 एकड़ भूमि में पंडित जी की मूर्ति लगेगी, पीएम के नेतृत्व में विकास हो रहा है, मैं यूपी में 2013 से लगातार आ रहा, ‘यूपी के विकास बिना देश का विकास अधूरा’, पूर्वांचल के विकास बिना यूपी अधूरा, जितना 70 साल में खर्च नहीं उतना 4 साल में, विकास के काम पूरे देश में किए जा रहे, विपक्ष डर कर एक हो गया है, बुआ-भतीजा हमारे खिलाफ एक हो गए, राहुल भी साथ आ जाए तो भी नहीं जीतेंगे, हमारी 72 सीटों से एक सीट कम नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनआरसी, ममता बनर्जी एनआरसी को नकारती हैं, राहुल बताएं एनआरसी हो या ना हो, राहुल गांधी बता ही नहीं पा रहे हैं, सपा-बीएसपी-कांग्रेस बताएं आज, घुसपैठियों को निकालेंगे या रखेंगे, पिछड़े लोगों को संवैधानिक अधिकार मिले, मोदी जी कानून बनाने का काम करेंगे, राज्यसभा में कांग्रेस सहायता करेगी या नहीं, बिना समर्थन के हम पिछड़ा का विकास करेंगे, मोदी सरकार पिछड़ों को सम्मान देगी, ओबीसी बिल पीएम के नेतृत्व में पास होगा, किसानों को लागत मूल्य से ज्यादा दे रहे, पिछली सरकारों ने धान नहीं खरीदा था, सपा सरकार ने बिचौलिए रखे थे, हम सीधा किसानों से बात करते हैं, आयुष्मान भारत के तहत लाभ देंगे, बुआ-भतीजे ने मिलकर यूपी को लूटा, योगी सरकार में सब बंद हो गया है, कांग्रेस बताए यूपी को क्या दिया था, हमने 8 लाख करोड़ से ज्यादा यूपी को दिया, ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, डिफेंस कॉरिडोर हमने दिया’, पहले यूपी में निवेश नहीं आता था, हमने शौचालय, सिलेंडर, बिजली कनेक्शन दिया, आपके आशीर्वाद से केंद्र-राज्य में सरकार, यूपी को एक नम्बर का प्रदेश बनाकर देंगे, आपके ही सहयोग से विकास हो रहा है, दिल्ली का रास्ता लखनऊ से जाता है,2019 में भी दिल्ली उत्तर प्रदेश के रास्ते से जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->