कन्या पूजन करने के लिए झोपड़पट्टियों में ढूंढा जता है माँ का स्वरुप - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले को लेकर दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में हाईलेवल मीटिंग*पश्चिम बंगाल: बीरभूम से BJP उम्मीदवार ने नामांकन पत्र रद्द होने को SC में दी चुनौती*छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने ढेर किया नक्सली*कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना को JDS से निष्कासित करने की मांग, पार्टी नेता ने HD देवगौड़ा को लिखा पत्र*अमेठी: स्मृति ईरानी के साथ रोड शो करेंगे MP के सीएम मोहन यादव*लखनऊ लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह*दिल्ली: प्रगति मैदान में हुआ टनल हादसा, पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत* झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, April 16, 2024

कन्या पूजन करने के लिए झोपड़पट्टियों में ढूंढा जता है माँ का स्वरुप

बाबुल के घर-आँगन से जब बेटियों की डोली निकलती है , तो माता-पिता फूट-फूट कर रोतें है ! समाज में आज भी ऐसे घर-आँगन है जहाँ बेटियों के जन्म लेते ही घर के आँगन में उदासी छा जाती है ! क्योंकि वह एक बेटी है ! सरकार नारी सम्मान और उसके अस्तित्व को बचाने के लिए चाहे जितने भी जतन कर डाले पर दकियानूसी समाज का कड़वा सच यह है कि, *आज भी लोग गर्भ में पल रही एक बेटी के जन्म लेते ही कन्या भ्रूण हत्या करने में पीछे नही , गर्भ में पल रही एक बेटी अपनी माँ से पूछती है , माँ ! आखिर मेरा कसूर क्या है ? क्या मैं एक बेटी हूँ इसलिए जन्म लेते ही मुझे मार दिया जाता है !* आज भी बेटियां जब घरों में जन्म लेती है ! तो घर-आँगन में सोहर गीत नही गाये जाते ! बल्कि बेटी का नाम सुनते ही घरो में मायुषी छा जाती है ! इस देश में नारी को देवी का दर्जा दिया जाता है ! 

*लेकिन अफ़सोस जब नवरात्रि का पारण होता है ! तो देवी स्वरुप कन्याओ को भोग लगाने के लिए आलिशान घरो से निकल कर लोग मंदिरो सहित पास-पड़ोस से लेकर मलिन बस्तियों में झोपड़पट्टियों की दहलीज तक मासूम बच्चियों में माँ का स्वरुप ढूंढते नज़र आते है !*

मलिन बस्तियों के निर्धन परिवारों के आँगन में जन्म लेने वाली यह वह बच्चियां है जिन्हें आम दिनों में समाज घृणा की दृष्टि से देखता है ! 

*जिन्हें लोग बात करना तो दूर छूना भी पसंद नही करते! लेकिन नवरात्रि के अंतिम दिन में लोगों को इन मैली-कुचैली बच्चियों में देवी स्वरूपा माँ नज़र आती है ! जिनकी चरण-वंदना करके घर - परिवार में खुशहाली और आशीर्वाद की कामना की जाती है !*


*प्रियंका सिंह रघुवंशी*
*_ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश_*

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->