सिद्धार्थनगर - सोशल आडिट के लिये ग्राम सभा की बैठक का किया गया आयोजन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, August 11, 2023

सिद्धार्थनगर - सोशल आडिट के लिये ग्राम सभा की बैठक का किया गया आयोजन







संतोष कौशल



बिस्कोहर।  विकास खंड इटवा के  ग्राम पंचायत छगड़िहवा में वृहस्पतिवार को सोशल आडिट के लिए गांव निवासी राम दुलारे के अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक पंचायत भवन के सामने बांध पर आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव मौजूद नही रहे। 


इस दौरान सोशल ऑडिट टीम ने 238 विंदुओ का परिक्षण किया। जिसमें कार्य दाई संस्था के द्वारा सोशल आडिट टीम का कोई सहयोग नहीं किया गया। जिसके कारण सोसल आडिट का कार्य केवल दिखावा बनकर रह गया।



टीम के बीआरपी फजलुल हक खां ने बताया कि गांव के कंपोजिट विद्यालय व पंचायत भवन के बाउंड्री वॉल में पेंटिंग नही पाई गई है और परिसर में जल जमाव पाया गया है। जिसमे बच्चे पानी के अंदर घुसकर एक कमरे से दूसरे कमरे में जाते है। यह स्थित अन्यंत दयनीय है।


इस मौके पर टीम सदस्य कैलाश पांडेय, राम कृपाल, जगदंबा प्रसाद, ग्रामीण राम भरोसे , पंचू, रतिराम यादव , अकबाल, राम उजागिर , राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->