संतोष कौशल
बिस्कोहर । नेपाल के प्यूठान जिला स्थित बाबा प्रभुनाथ के दर्शन के लिए क्षेत्र से श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को रवाना हुआ। बड़हरा विशुनपुर व आसपास क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं की टोली डीजे के भक्ति गीतों पर झूमती हुई धाम को रवाना हुई।
नेपाल के जिला प्यूठान के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित तीर्थ स्थल बाबा प्रभुनाथ धाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु जाते हैं। यह यात्रा 15 जून तक चलती है। बाबा के स्थान जाने के लिए सात पहाड़ों के ऊपर चढ़ाई करनी पड़ती है। शुक्रवार को बड़हरा विशुनपुर व पिपरा आदि गांव से श्रद्धालुओं की टोली प्रभुनाथ धाम रवाना हुई। भक्त बढ़नी से घोड़ाही तक बस से यात्रा करेंगे। उसके बाद वहां से दुर्गम पहाड़ियों के बीच होकर बाबा के स्थान पर पहुंचेंगे। टोली के अगुआ विक्रम वरुण व रमेश ने कहा कि बाबा के स्थान पर जो भी जाता है, उनकी मनोकामना पूरी होती है। लगातार सात वर्षों से टोली के साथ बाबा के दर्शन को जा रहे हैं। जत्थे में मनोज, छोटू, केवल, सुरजीत, सूरज, जयराम, अनिल, छत्तीस दुर्गेश , सुंदरलाल, लाला गुप्ता, प्रदीप, पवन, सौरभ , चंदन पंडित, सुनील लाला , विश्व प्रकाश , गुलाब, अनिल यादव व विकास विश्वकर्मा आदि यात्रा पर रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.