संतोष कौशल
बिस्कोहर। होली एवं शब-ए-बरात को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बिस्कोहर में रविवार शाम 5 बजे पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगो ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली व शब ए बारात मनाने बात कही। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि होली प्रेम, सद्भाव और आपसी भाईचारा का पर्व है। इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। रंग - गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। समाज में असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है। सभी इस त्योहार को भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं। सभी समुदाय के लोगों के साथ आपसी सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया की किसी प्रकार की उपद्रव की सूचना मिले तो तत्काल जानकारी उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी , एसआई अनिल कुमार , शिवदास गौतम , राम प्रताप सिंह , सिपाही आशीष कुमार , अजय कुमार, अरविंद यादव , पिंटू सरोज , लेखपाल सच्चिदानंद मिश्रा , वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी, संजय सिंह , सुरेश पांडेय, डा. जुबैर अहमद , अब्दुल मोईद खान , रशीद शाह , सलाहुद्दीन , अफसर शाह , डा. राजमणि दूबे , गौकरण पाठक आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.