सिद्धार्थनगर - गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, January 31, 2023

सिद्धार्थनगर - गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा








संतोष कौशल



बिस्कोहर । इटवा विकास खंड के ग्राम पंचायत खारिकवा - केरवानिया में नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ के लिए सोमवार दोपहर चार बजे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने गर्मजोशी के साथ भाग लिया। कलश यात्रा सर्वप्रथम वरुण पूजन मंगलकारणी काली मां तथा ब्रह्म बाबा के पूजन के उपरांत यज्ञ स्थल से प्रारंभ हुई। उसके उपरांत यात्रा गांव से होते हुए श्री संकटेश्वरनाथ महादेव मंदिर सकतगढ़ से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर जिगनाधाम वहां से वापस होकर बूढ़ी राप्ती नदी मुड़िलिया घाट तक पहुंची , वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घाट से कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्य गणों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश को स्थापित करवाया।



 यज्ञ कार्यकारी समिति के आयोजक गामा यादव व अहमद शाह ने बताया कि यह यज्ञ 7 फरवरी तक चलेगा। यज्ञ में रात्रि के समय रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर त्रिभुवन चौधरी , प्रधान प्रतिनिधि मंत्र राम यादव , लालजी कश्यप , मुख्य यजमान वंशीधर , तीरथ , झुललुर , राम चरित्रर यादव , हरिराम दूबे , सत्य प्रकाश वर्मा , डॉक्टर भंडारी , मुन्नू , गैलही, विजय चौधरी , शिव दास पटवा , बजरंगी दूबे , भंडारी विश्वकर्मा , जय प्रकाश मिश्रा , सुकई आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->