संतोष कौशल
बिस्कोहर । विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को लेकर नगर पंचायत बिस्कोहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर वार्ड स्थित अपर प्राइमरी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में सोमवार को व्यापार मंडल बिस्कोहर के अध्यक्ष प्रभात जयसवाल के तरफ से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर विद्यालय में ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे विद्यालय के बच्चों ने भाग लेकर सवालों का जवाब दिया।
मशहूर टीवी सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तरह ही ‘कौन बनेगा सैकड़ापति’ में हॉट सीट पर बैठाकर उनके सब्जेक्ट और जनरल नॉलेज के सवाल पूछते हैं. सही जवाब बताने पर 10 से 100 रुपये तक की धनराशि भी देते हैं।
सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में करीब 40 बच्चो ने भाग लिया । इस दौरान प्रत्येक बच्चो को हाट सीट पर बैठा कर अध्यक्ष ने उनसे जनरल नालेज के दस - दस सवाल पूछे गए , जिसमे विद्यालय की छात्रा शिवानी गुप्ता ने सभी दस सवालों का सही जवाब दिया , सही जवाब देने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष के द्वारा सौ रुपए देकर हौसला बढ़ाया गया ।
प्रभात जयसवाल ने बताया कि कौन बनेगा सैकड़ापति’ का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों को जनरल नालेज व हिंदी, अंग्रेजी, गाणित व विज्ञान के विषय के जानकारी के साथ-साथ खेल-खेल में उच्चस्तरीय जानकारियां देना है , उन्होंने कहा कि इस गेम में हम बच्चोँ से दस सवाल पूछते है। उसमे से उन्हे तीन लाइफ लाइन देते है एक फोन और टीचर हेल्प , दूसरा ऑडियंस पोल व तीसरा 50 - 50 अगर बच्चा पहला सवाल का सही जवाब देता है तो उसे 10 रुपया उसके बाद 10 सवाल का जबाव देने पर उसे 100 रुपया दिया जाता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को नगर के एक - एक विद्यालय में आयोजित किया जायेगा।
विद्यालय प्रधानाध्यापक गोपेश दूबे ने कहा कि प्रभात जयसवाल का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। इसमें बच्चे दिलचस्पी ले रहे है। इस तरह के आयोजन से बच्चो के अंदर जनरल नालेज के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वह मन लगाकर तैयारी करेंगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.