सिद्धार्थनगर -मैदान में उतरी खाकी, लाउडस्पीकर से लोगों को कर रही जागरूक - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, April 21, 2021

सिद्धार्थनगर -मैदान में उतरी खाकी, लाउडस्पीकर से लोगों को कर रही जागरूक

 

संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

बिस्कोहर । कोरोना की दूसरी लहर ने हालात बिगाड़ दिए हैं। इसमें सबसे जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए। ऐसे में पुलिस ने भी इसका मोर्चा संभाला है। अब पुलिस चालान काटने की कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। इसके लिए चौराहों व मुख्य स्थानों पर पुलिसकर्मी माइक व लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। बता रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें। 

पिछलेे साल भी काेरोना काल में पुलिस आगे आई थी 

पिछले साल कोरोना के चलते जब लाकडाउन लगा था। तब पुलिस ने ही फ्रंट पर आकर लोगों को समझाने का काम किया था। पुलिसकर्मी गली-गली जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बता रहे थे। अब फिर से वही समय आ गया है। खाकी एक बार फिर मैदान में है। बाकायदा माइक व लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को गली-गली व चौराहों पर जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। 

बुधवार को चौकी इंचार्ज बिस्कोहर राजेश शुक्ला के नेतुत्व में हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा और रवि प्रताप उपाध्याय ने चौकी क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहे पर माइक लेकर लोगों को जागरूक किया। कहा कि आप मास्क जरूर पहनें। ये आपकी सुरक्षा के लिए है। कहा कि जब जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाएं।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->