सिद्धार्थनगर -बिना मास्क वाले 30 लोगों से वसूला जुर्माना - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, April 24, 2021

सिद्धार्थनगर -बिना मास्क वाले 30 लोगों से वसूला जुर्माना

 





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 


बिस्कोहर । कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बिस्कोहर चौकी पुलिस द्वारा शनिवार शाम साढ़े पांच बजे सिद्धार्थनगर - बलरामपुर बार्डर पर बैरिकेटिंग लगाकर आने जाने वालों का सघन चेकिंग की गई । 

चेकिंग के दौरान मास्क, गमछा, रुमाल, दुपट्टा, स्कार्फ नहीं पहनने वाले करीब 30 लोगों का पुलिस ने चालान किया। इन लोगों से जुर्माने के रूप में करीब पच्चासी सौ रुपए वसूला गया और वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात व बिना हेलमेट के 7 गाडियो  का ऑनलाइन 11 हजार का ई चालान किया गया ।

इस दौरान चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने लोगों से दो गज दूरी बना कर रहने व चेहरे पर मास्क लगाकर रहने के निर्देश दिए ।

इस मौके पर चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला , हेड कांस्टेबल उमेश मिश्रा , रवि प्रताप उपाध्याय , अंगद सिंह बघेल ,  देवानंद गौतम , जय हिन्द राजभर , राहुल , मनोज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->