सिद्धार्थनगर - बिना मास्क दुकानों पर बैठे व्यापारियों व ग्राहकों के पुलिस ने काटे चालान, वसूला जुर्माना - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, April 21, 2021

सिद्धार्थनगर - बिना मास्क दुकानों पर बैठे व्यापारियों व ग्राहकों के पुलिस ने काटे चालान, वसूला जुर्माना

 

संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

बिस्कोहर । शासन की गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर  त्रिलोकपुर पुलिस ने  नगर पंचायत बिस्कोहर , दोपेडौवा , हनुमानगढ़ी तिराहा में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दुकानों व सड़कों में बिना मास्क के मिलने पर चालान काट कर जुर्माना वसूला गया। पुलिस की इस कार्रवाई से चौराहा व बाजारों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने 2300 रुपये का जुर्माना वसूला।

जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। संक्रमण से बचने को शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए एसओ रणधीर कुमार मिश्रा के नेतुत्व में एसआई अख्तर आलम व अजय सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। दोपेडौवा चौराहा से प्रारंभ हुई चेकिंग देवीपुर , हनुमानगढ़ी तिराहा , बस स्टाप बिस्कोहर पर जाकर संपन्न हुई।


इस दौरान जिन दुकानों पर व्यापारी व ग्राहक मास्क लगाकर नहीं बैठे थे, उनका चालान काट कर जुर्माना वसूला। सड़कों पर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के भी चालान काटे गए और जुर्माना वसूला गया। पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से दुकानदारों  के साथ चौराहों पर घूम रहे लोगो मे हड़कंप मच गया और चालान से बचने के लिए मास्क पहन लिया।

प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा। दुकानों पर बैठने वाले व्यापारी व सड़कों पर आवाजाही करने वाले नागरिक मास्क अवश्य लगाएं। जो कोई व्यक्ति बिना मास्क के मिलता है, उसका हर कीमत पर चालान काटकर जुर्माना की रकम वसूल की जाएगी।

इस दौरान एसआई अख्तर आलम , अजय सिंह यादव , सिकंदर , संजीव कुमार , संजय कुमार , परमानंद आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->