डुमरियागंज
डुमरियागंज नगर पंचायत के रहने वाले अभिषेक दूबे ने सोमवार को घोषित यूपी पी सी एस की परीक्षा मेँ 31 वां स्थान हासिल किया और उनके बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयनित होने से क्षेत्रवासियों मेँ खुशी की लहर दौड़ गयी | प्रारंभिक शिक्षा डुमरियागंज मेँ पूरी करने के पश्चात अपने सपनों को पूरा करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय मेँ एडमिशन लिया जहां से उन्होंने एम ए पास किया और सीटेट, यूपीटेट पूरा करने के कुछ समय बाद अक्टूबर 2017 मेँ अभिषेक का चयन केंद्रीय विद्यालय धमतरी मेँ हो गया |केंद्रीय विद्यालय मेँ भी अभिषेक ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और हिन्दी नाटक के नेशनल विनर के साथ साथ लगातार 3 बार सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने के लिए संभाग स्तरीय गुणवत्ता पुरुस्कार प्राप्त किया | शिक्षक के तौर पर चयनित होने के बाद भी अभिषेक ने अपने सपनों का पीछा करना नही छोड़ा और आख़िरकार यूपी पी सी एस मेँ चयनित होकर एक प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर समाज और देश सेवा के अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लिया |अभिषेक की इस सफलता से उनके अधिवक्ता पिता राम बचन दूबे फूले नही समा रहे हैँ और वो अभिषेक की इस सफलता का श्रेय बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और अभिषेक के कुछ कर गुजरने के जुनून को देते हैँ |
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.